लंदन:इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब एवर्टन एफसी ने ब्राजील के मिडफील्डर एलन के साथ तीन साल का करार करने की शनिवार को घोषणा की. एलन इससे पहले नेपोली के साथ थे और अब वो जून 2023 तक एवर्टन के लिए खेलेंगे.
एवर्टन ने एक बयान में कहा कि एलन ने इटालियन क्लब नेपोली के साथ अपने पांच साल के करार को खत्म कर लिया है. उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए 9 मैच खेले हैं. साथ ही वो उस टीम का हिस्सा थे, जिसने पिछले साल कोपा अमेरिका का खिताब जीता था.
29 साल एलन ने कार्लो एंसेलोटी के मार्गदर्शन में नेपोली के लिए 61 मैच खेले हैं.
उन्होंने कहा, "एवर्टन के साथ करार करने से मैं वास्तविक में खुश हूं मुझे यहां आने की बेहद खुशी है. मुझे उम्मीद है कि जैसे मैंने अपने पूरे करियर में किया है, मैं अपने साथियों के साथ मिलकर अपने प्रदर्शन में योगदान देता रहूंगा और मैं कुछ शानदार खेल, शानदार प्रदर्शन करता रहूंगा साथ ही महत्वपूर्ण चीजें जीतता रहूंगा."
वहीं दूसरी ओर इटली फुटबॉल लीग सीरी-ए के क्लब एसी मिलान ने रियल मेड्रिड के मिडफील्डर ब्राहिम डियाज के साथ लोन पर आधारित करार किया है, जिसके तहत अब वो 30 जून 2021 तक इटालियन क्लब के साथ रहेंगे. एसी मिलान ने एक बयान में कहा, "एसी मिलान को स्पेन के फुटबॉलर ब्राहिम अब्देलकादर डियाज के साथ रियल मेड्रिड से लोन पर करार करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. वो 30 जून 2021 तक मिलान के साथ रहेंगे."
क्लब ने साथ ही कि डियाज एसी मिलान में 21 नंबर की जर्सी पहनेंगे.
डियाज ने 2016 में मैनचेस्टर सिटी के साथ फर्स्ट टीम के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने सिटी के लिए 15 मैचों में दो गोल किए थे. इसके बाद वो 2019 में रियल मेड्रिड से जुड़ गए थे. उन्होंने मेड्रिड के लिए भी 21 मैचों में दो ही गोल किया थे.
इससे पहले, स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम देते हुए एसी मिलान के साथ अपने करार को 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.
क्लब ने एक बयान में कहा, "एसी मिलान इस बात की घोषणा कर खुश है कि इब्राहिमोविच ने क्लब के साथ अपने करार को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है."