दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आई लीग की शुरूआत में सभी की नजरें ISL स्टार मार्शेलिन्हो पर - राजस्थान युनाइटेड एफसी

दिल्ली डायनामोस के साथ शुरूआत करने के बाद पुणे सिटी एफसी, हैदराबाद एफसी, ओडिशा एफसी और एटीके मोहन बागान के लिये खेल चुके मार्शेलिन्हो 79 मैच में 33 गोल कर चुके हैं.

All eyes on ISL star Marshalinho at the start of the I-League
All eyes on ISL star Marshalinho at the start of the I-League

By

Published : Dec 25, 2021, 7:52 PM IST

कोलकाता: राजस्थान युनाइटेड एफसी आई लीग फुटबाल के पहले मैच में रविवार को राउंड ग्लास पंजाब एफसी से खेलेगी तो सभी की नजरें ब्राजील के स्टार मार्शेलिन्हो लेइटे परेरा पर होगी.

मार्शेलिन्हो ने इंडियन सुपर लीग में 2016 में अपने पदार्पण सत्र में ही 10 गोल करके गोल्डन बूट जीता था.

दिल्ली डायनामोस के साथ शुरूआत करने के बाद पुणे सिटी एफसी, हैदराबाद एफसी, ओडिशा एफसी और एटीके मोहन बागान के लिये खेल चुके मार्शेलिन्हो 79 मैच में 33 गोल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी से 1-1 से ड्रा खेला

अब वह आरयूएफसी के लिये खेलेंगे जो आई लीग के लिये क्वालीफाई करने वाली राजस्थान की पहली टीम है.

ब्राजील के इस स्टार खिलाड़ी ने कहा, "यह नयी टीम है और मैं युवा खिलाड़ियों के लिये मिसाल पेश करना चाहता हूं. इसके साथ ही अपने खेल का पूरा मजा भी लेना चाहता हूं."

दूसरी ओर पंजाब के पास इंग्लैंड के डिफेंडर जोसेफ यार्ने, स्पेन के मिडफील्डर जोसेबा बेइतिया , इंग्लैंड के स्ट्राइकर कुर्तिस जी जैसे सितारे हैं.

पहले दिन के अन्य मैच में गोकुलम केरला का सामना पूर्व चैम्पियन चर्चिल ब्रदर्स से होगा. वहीं अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज की टक्कर ट्राउ एफसी से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details