दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 : आज से जर्मनी में होगी फुटबॉल की वापसी, 66 दिनों बाद बुंदेसलिगा लीग फिर से होगी शुरु - Bundesliga laegue returns

पहले ही दिन बंद स्टेडियमों में छह मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें बोरुसिया डॉर्टमुंड और शाल्के के मैच पर सभी की निगाहें होंगी.

Bundesliga
Bundesliga

By

Published : May 16, 2020, 3:05 PM IST

बर्लिन : खेल की दुनिया में सभी की आखें बुंदेसलीगा लीग पर केंद्रित हैं क्योंकि इस जर्मन फुटबॉल लीग की 66 दिनों बाद वापसी हो रही है. बुंदेसलीगा कोविड-19 के बीच शुरू होने वाली पहली बड़ी यूरोपियन लीग होगी

बिना दर्शको के इस लीग के मुकाबले खेले जाएंगे. खिलाड़ियों और रेफरी की सीटी के अलावा स्टेडियम खाली और चुप रहेंगे. बता दें जर्मनी में अन्य बड़े यूरोपीय देशों की तुलना में कोरोनोवायरस से बहुत कम मौतें हुई हैं, लेकिन मैदान में दर्शकों की वापसी होना अभी भी खतरे से कम नहीं है.

देखिए वीडियो

पहले ही दिन बंद स्टेडियमों में छह मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें बोरुसिया डॉर्टमुंड और शाल्के के मैच पर सभी की निगाहें होंगी.

बायर्न म्यूनिख की टीम 55 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर और बोरुसिया (51) उससे चार अंक पीछे दूसरे नंबर पर है. म्यूनिख ने 25 मुकाबलों में से 17 जीते, चार हारे और चार ड्रॉ रहे तो बोरुसिया ने इतने ही मैचों में 15 जीते, चार हारे और छह ड्रॉ रहे हैं.

ये एहतियात बरती जाएंगी

संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए, खिलाड़ियों और कर्मचारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाएगा. खिलाड़ियों सहित सभी के लिए मास्क लगाना जरूरी होगा, सिर्फ खेल के दौरान ही उन्हें इससे छूट मिलेगी. ड्रेसिंग रूम में भी मास्क जरूरी होगा.

बुंदेसलिगा लीग

सोशल डिस्टेंस के चलते कई बसों में खिलाड़ी मैदान में पहुंचेंगे. खिलाड़ी गोल होने पर जश्न एक साथ एकत्र होकर नहीं मनाएंगे

अगले महीने शुरू हो सकती है कई और फुटबॉल लीग

जून से इंग्लिश प्रीमियर लीग और स्पेनिश ला लीगा के भी शुरू होने की उम्मीद है. इन दोनों लीग के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details