बर्लिन : खेल की दुनिया में सभी की आखें बुंदेसलीगा लीग पर केंद्रित हैं क्योंकि इस जर्मन फुटबॉल लीग की 66 दिनों बाद वापसी हो रही है. बुंदेसलीगा कोविड-19 के बीच शुरू होने वाली पहली बड़ी यूरोपियन लीग होगी
बिना दर्शको के इस लीग के मुकाबले खेले जाएंगे. खिलाड़ियों और रेफरी की सीटी के अलावा स्टेडियम खाली और चुप रहेंगे. बता दें जर्मनी में अन्य बड़े यूरोपीय देशों की तुलना में कोरोनोवायरस से बहुत कम मौतें हुई हैं, लेकिन मैदान में दर्शकों की वापसी होना अभी भी खतरे से कम नहीं है.
पहले ही दिन बंद स्टेडियमों में छह मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें बोरुसिया डॉर्टमुंड और शाल्के के मैच पर सभी की निगाहें होंगी.
बायर्न म्यूनिख की टीम 55 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर और बोरुसिया (51) उससे चार अंक पीछे दूसरे नंबर पर है. म्यूनिख ने 25 मुकाबलों में से 17 जीते, चार हारे और चार ड्रॉ रहे तो बोरुसिया ने इतने ही मैचों में 15 जीते, चार हारे और छह ड्रॉ रहे हैं.