दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के चलते एफसी बार्सिलोना की सारी गतिविधियां स्थगित - आर्सेनल

अन्य फुटबॉल क्लबों की तरह ही एफसी बार्सिलोना ने भी अपनी सभी टीमों की गतिविधियों पर रोक लगा दी है.

Corona virus
Corona virus

By

Published : Mar 14, 2020, 3:00 PM IST

मैड्रिड: स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने फैसला किया है कि वो कोरोनावायरस के कारण अपनी प्राथमिक टीम की ट्रेनिंग निलंबित करती है.

बार्सिलोना ने कहा,"मौजूदा स्थिति को देखते हुए और क्लब के मेडिकल स्टाफ की सलाह पर, हमारी प्राथमिक टीम ने अगले आदेश तक अपनी सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया है."

ट्वीट

बार्सिलोना की महिला टीम, बी-टीम और अंडर-19 टीम ने भी अपनी गतिविधियों को निलंबित कर दिया है.

ये फैसला स्पेनिश फुटबॉल लीग द्वारा लीगा स्टैंडर और लीगा स्मार्ट बैंक को दो सप्ताह तक निलंबित करने और स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के सभी स्तर पर फुटबॉल को निलंबित करने के बाद आया है.

ट्वीट

स्पेन में कोरोनावायरस के 4300 मामले सामने आए हैं जिसमें से 120 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं.

ट्वीट

इससे पहले, इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल के मुख्य कोच मिकेल अर्टेटा और चेल्सी के कैलम हडसन ओडोई को कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया. वहीं लिस्टर सिटी के कुछ खिलाड़ियों के अंदर भी कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं और इस कारण इन्हें बाकी की टीम से अलग कर दिया गया है.

कोरोनावायरस के कारण एफए निलंबित

इस बीच ये खबर भी आई की मेजर सॉकर लीग को कम से कम 30 दिनों के लिए कोरोनावायरस के चलते स्थगित हो गई है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन (FIFA) ने दक्षिण अमेरिका जोन 2022 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details