दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अल्जीरिया ने सेनेगल को हराया, जीता अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब

महज एक गोल कर अल्जीरिया ने सेनेगल को हराकर प्रतिष्ठित अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब जीत लिया है.

By

Published : Jul 20, 2019, 11:50 AM IST

Algeria

काहिरा :अल्जीरिया की फुटबॉल टीम ने बगदाद बाउनेद्जाह के एकमात्र गोल की बदौलत सेनेगल को हराकर प्रतिष्ठित अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब जीत लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्जीरिया ने केवल दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है. 1990 के बाद ये उसका पहला खिताब है.

अल्जीरिया फुटबॉल टीम
सेनेगल की टीम ने अब तक एक बार भी इस प्रतियोगिता का खिताब नहीं जीता है. इंग्लिश क्लब लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी सादियो माने का प्रदर्शन टूर्नामेंट में दमदार रहा, लेकिन फाइनल में वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैनचेस्टर सिटी से खेलने वाले रियाद महारेज को हालांकि, ये सुनहरी जीत नसीब हुई.

तमीम इकबाल करेंगे श्रीलंकाई दौरे में कप्तानी, मोर्तजा को इस वजह से टीम से किया बाहर

फाइनल की शुरुआत की अल्जीरिया के लिए दमदार रही और दूसरे मिनट में ही बाउनेद्जाह ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी. सेनेगल को दूसरे हाफ में हैंडबॉल के लिए एक पेनाल्टी जरूर मिली, लेकिन वीएआर की मदद लेने के बाद रैफरी ने अपना निर्णय बदल लिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details