काहिरा :अल्जीरिया की फुटबॉल टीम ने बगदाद बाउनेद्जाह के एकमात्र गोल की बदौलत सेनेगल को हराकर प्रतिष्ठित अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब जीत लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्जीरिया ने केवल दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है. 1990 के बाद ये उसका पहला खिताब है.
अल्जीरिया ने सेनेगल को हराया, जीता अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब - algeria
महज एक गोल कर अल्जीरिया ने सेनेगल को हराकर प्रतिष्ठित अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब जीत लिया है.
Algeria
तमीम इकबाल करेंगे श्रीलंकाई दौरे में कप्तानी, मोर्तजा को इस वजह से टीम से किया बाहर
फाइनल की शुरुआत की अल्जीरिया के लिए दमदार रही और दूसरे मिनट में ही बाउनेद्जाह ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी. सेनेगल को दूसरे हाफ में हैंडबॉल के लिए एक पेनाल्टी जरूर मिली, लेकिन वीएआर की मदद लेने के बाद रैफरी ने अपना निर्णय बदल लिया.