अर्जेंटीना के खिलाफ मैच में चोटिल हुआ चिली का दिग्गज खिलाड़ी - Alexis Sanchez
चिली के दिग्गज फॉरवर्ड खिलाड़ी एलेक्सिस सांचेज अर्जेंटीना के खिलाफ कोपा अमेरिका-2019 में तीसरे पायदान के लिए खेले गए मैच में चोटिल हो गए.
साउ पाउलो :इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से खेलने वाले 30 वर्षीय एलेक्सिस सांचेज को मैच के 17वें मिनट के बाद तकलीफ में देखा गया. इस चोट के कारण अब उनके युनाइटेड के प्री-सीजन टूर में शामिल होने की उम्मीदें भी कम हैं. वे जनवरी 2018 में युनाइटेड से जुड़े थे और तबसे उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है.
युनाइटेड की टीम रविवार को प्री-सीजन टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.
चोटिल होने के कारण सांचेज के मैदान से बाहर जाने के बाद अर्जेंटीना ने तीसरे पायदान का मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया. इस मैच में महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी को रेड कार्ड भी मिला, लेकिन इससे नतीजों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा.
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2019-20 सीजन के पहले मैच में युनाइटेड 11 अगस्त को चेल्सी से भिड़ेगी.