दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2022 FIFA World Cup Qualifiers : ओमान ने भारत को 2-1 से हराया

कप्तान सुनील छेत्री के गोल से बढ़त बनाने के बावजूद भारतीय फुटबॉल टीम को गुरुवार को 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

2022 FIFA World Cup Qualifiers

By

Published : Sep 5, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:00 PM IST

गुवाहाटी : दुनिया की 87वें नंबर की ओमान की टीम ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए राबिया अलावी अल मंधार (82वें और 89वें मिनट) के अंतिम आठ मिनट में दागे दो गोल की बदौलत जीत दर्ज की. भारत को पहले हाफ में मौके गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा जबकि दूसरे हाफ में ओमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे तीन अंक हासिल किए.

देखिए वीडियो

एशिया कप क्वालीफिकेशन 2023 की भी भूमिका निभा रहे इस मैच में हार के बाद भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ‘‘हमें गलतियों की दो बार सजा मिली. हमने मैच में अंतिम लम्हों में अंक गंवाए और अगर ऐसा नहीं होता तो हमारे पास अंत में दूसरे स्थान के लिए टक्कर देने का शानदार मौका होता.’’


छेत्री का 72वां अंतरराष्ट्रीय गोल

भारतीय फुटबॉल टीम का ट्वीट


इससे पहले मौजूदा सक्रिय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच दूसरे शीर्ष स्कोरर 35 साल के छेत्री की बदौलत भारत ने 24वें मिनट में बढ़त बनाई. छेत्री का ये 72वां अंतरराष्ट्रीय गोल है. मंधार ने हालांकि 82वें मिनट में भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को छकाते हुए ओमान को बराबरी दिला दी. दुनिया की 103वें नंबर की टीम भारत को इसके बाद और निराशा का सामना करना पड़ा जब मंधार ने 89वें मिनट में एक और गोल दागकर ओमान को 2-1 की बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुई.

वायरल वीडियो ने बदली इन दो स्कूली बच्चों की जिंदगी, SAI देगा प्रशिक्षण


ओमान को जीत दिलाई

भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की और पहले हाफ में दबादबा बनाया जिसका फायदा उसे 24वें मिनट में छेत्री के गोल के रूप में मिला. हालांकि जब लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल रहेगी जब मंधार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम पर बने दबाव का फायदा उठाते हुए दो गोल दागकर ओमान को जीत दिला दी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details