दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'आइजोल FC के प्रशंसकों के लिए आई-लीग खिताब जीतने को लेकर प्रतिबद्ध' - Aizawl FC

कोविड-19 महामारी के कारण आई लीग को घरेलू और विरोधी टीम के मैदान के प्रारूप के मुताबिक नहीं खेला जाएगा. सभी मैचों को कोलकाता के तीन स्थलों पर जैव-सुरक्षित (बायो-बबल) माहौल में खेला जाएगा.

प्रिंसवेल इमेका
प्रिंसवेल इमेका

By

Published : Nov 13, 2020, 6:10 AM IST

नई दिल्ली :आइजोल एफसी के विदेशी खिलाड़ी प्रिंसवेल इमेका ने कहा कि आई-लीग के आगामी सत्र में उनकी टीम को स्टेडियम में प्रशंसकों की कमी खलेगी लेकिन इससे प्रशंसकों के लिए कप जीतने की उनकी ललक और अधिक बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें- साई ने खेलो इंडिया के खिलाड़ियों के लिए 5.78 करोड़ रुपये का भत्ता जारी किया

कोविड-19 महामारी के कारण इस फुटबॉल टूर्नामेंट को घरेलू और विरोधी टीम के मैदान के प्रारूप के मुताबिक नहीं खेला जाएगा. सभी मैचों को कोलकाता के तीन स्थलों पर जैव-सुरक्षित (बायो-बबल) माहौल में खेला जाएगा.

प्रिंसवेल इमेका

नाइजीरिया के 28 साल के इस फुटबॉलर ने आई-लीग डॉट ओआरजी से कहा, ‘‘ आइजोल एफसी समर्थक क्लब की असली ताकत हैं और वे मैच के दौरान बहुत मुखर रहते हैं. वे आइजोल एफसी के 12वें खिलाड़ी की तरह हैं. ’’

पिछले सत्र में टिडिम रोड एथलेटिक्स यूनियन (टीआरएयू) फुटबॉल क्लब का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, "हमें दर्शक दीर्घा से ढोल की आवाज, दर्शकों की हौसला-अफजाई की कमी खलेगी. जाहिर है, हम थोड़े निराश हैं लेकिन उनके लिए ट्रॉफी जीतने के लिए दृढ़ संकल्प हैं."

आइजोल एफसी

यह भी पढ़ें- डीआरआई ने क्रुणाल पांड्या पर लगाया फाइन, क्रुणाल ने कहा- नियमों की जानकारी नहीं थी

आई-लीग का आगामी सत्र नौ जनवरी 2021 से शुरू होगा जहां आइजोल एफसी की टीम 2016-17 की सफलता को दोहराकर दूसरी बार चैम्पियन बनना चाहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details