नई दिल्ली: फीफा विश्व कप 2022 और 2023 में चीन में होने वाले एएफसी एशियन कप के क्वालीफायर्स मैचों में भाग लेने के लिए 28 सदस्यीय भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम बुधवार देर शाम दोहा पहुंच गई.
दोहा के हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लैंड करने के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट होने तक भारतीय टीम क्वारंटीन में रहेगी. इसके बाद क्वालीफायर्स मैचों की तैयारियों के लिए उन्हें तैयारी कैंप में शामिल होने दिया जाएगा.
भारतीय फुटबॉल टीम के सुरक्षित दोहा पहुंचने पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने कतर फुटबॉल महासंघ का आभार जताया है. भारतीय टीम क्वालीफायर्स में तीन मैच खेलेगी.
कतर की यात्रा करने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य मापदंडों के अनुसार, यात्रा करने वाले सभी खिलाड़ी और स्टाफ पिछले 48 घंटों में किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के साथ कतर दौरे के लिए उड़ान भरेंगे. ये सभी 15 मई से पहले टीम होटल में बायो बबल के तहत आइसोलेशन में थे.
भारत को तीन जून को एशियन चैंपियंस कतर के खिलाफ, सात जून को बांग्लादेश के खिलाफ और 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने हैं और ये तीनों मैच दोहा के जेसिम बिन हमाद स्टेडियम में खेले जाएंगे.