हैदराबाद :ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने शुक्रवार को जर्मन फुटबॉल ऐसोसिएशन डीएफबी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
जिसके बाद एआईएफएफ ने एक बयान जारी कर कहा, "एमओयू भारतीय फुटबॉल से जुड़े सभी क्षेत्रों को देखते हुए साइन किया गया है. इसमें जमीनी स्तर की कोचिंग, टैलेंट स्काउटिंग जैसे विषयों को शामिल किया गया है. भारत के लिए प्रोफेशनल रेफरी, दोनों टीमों के बीच मैच और अगर संभव हो तो डीएफबी की ऑल स्टार टीम के साथ दौरा भी शामिल है. मार्केटिंग और खेल प्रशासन में भागीदारी, मैनेजमेंट जैसे विषय भी इस एमओयू का हिस्सा है."
उन्होंने कहा, "सिर्फ देशों के बीच हीं नहीं बल्कि राज्यों के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देना एजेंडा में शामिल था."