दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंटरकोंटिनेंटल कप में भाग लेगा सीरिया और उत्तर कोरिया : एआईएफएफ - फुटबॉल

सीरिया, उत्तर कोरिया और तजाकिस्तान की फुटबॉल टीमें सात जुलाई से शुरू होने वाले इंटरकोंटिनेंटल कप में भाग लेंगी. भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की.

aiff

By

Published : May 13, 2019, 10:07 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेगी. भारत ने इसके पहले सीजन में केन्या को हराकर खिताब जीता था. एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट सितंबर में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर से पहले भारतीय टीम के लिए एक एसिड टेस्ट साबित होगी.

प्रैक्टिस करती भारतीय फुटबॉल टीम

उन्होंने कहा,"एआईएफएफ और उसके साझेदार एफएसडीएल (फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड) ने पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के लिए एक वार्षिक कैलेंडर को अंतिम रूप दिया है. भारत को जून में थाईलैंड में किंग्स कप में भाग लेना है, उसका पहला मैच कुराकाओ से और फिर वियतनाम या फिर थाईलैंड से है. ये मैच 2022 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफायर करने में मदद करेंगे."

यहां भी पढ़ें- फुटबॉल: बैंगलुरू एफसी से जुड़े गिल और वांगजाम

सभी चार टीमें राउंड रोबिन के आधार पर एक दूसरे से मैच खेलेगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details