नई दिल्ली :भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेगी. भारत ने इसके पहले सीजन में केन्या को हराकर खिताब जीता था. एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट सितंबर में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर से पहले भारतीय टीम के लिए एक एसिड टेस्ट साबित होगी.
उन्होंने कहा,"एआईएफएफ और उसके साझेदार एफएसडीएल (फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड) ने पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के लिए एक वार्षिक कैलेंडर को अंतिम रूप दिया है. भारत को जून में थाईलैंड में किंग्स कप में भाग लेना है, उसका पहला मैच कुराकाओ से और फिर वियतनाम या फिर थाईलैंड से है. ये मैच 2022 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफायर करने में मदद करेंगे."