मुंबई :अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में नस्लभेदी टिप्पणी करने वाला रेफरी अगर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच जार्ज कोस्टा ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु एफसी के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में सऊदी अरब के रेफरी तुर्की अल खुदायर ने उनके एक खिलाड़ी अफ्रीकी देश गेबन के सेर्जे केवीन को बंदर कहा था.
मुम्बई सिटी ने इस मैच में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराकर उसे सीजन की पहली हार थमाई थी.
नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले रेफरी के खिलाफ कार्रवाई होगी : AIFF - ISL
एआईएफएफ ने घोषणा की है कि आईएसएल में अगर रेफरी को नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ISL
ODI से पहले वाइजैग में अभ्यास करते दिखे बुमराह, जानें किस मैच से करेंगे वापसी
मुम्बई सिटी के कोच कोस्टा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "मैं सम्मान की बात कर रहा हूं जो उसने (मैच अधिकारी) आज एक खिलाड़ी- सर्ज केविन के साथ मैच के दौरान नहीं दिखाया. इस रैफरी ने कुछ इशारे किए, उसे बंदर कहा. इस तरह की चीजें हुई कि मैं अपनी आंखें बंद नहीं कर सकता."