कोलकाता:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने देश के चौथे सबसे बड़े अवॉर्ड-पद्मश्री अवॉर्ड के लिए दिग्गज फुटबॉलर आईएम विजयन का नाम खेल मंत्रालय को भेजने का फैसला किया है. एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
51 साल के विजयन 2003 में अर्जुन अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. तीन बार एआईएफएफ प्लयर्स ऑफ द ईयर रहे विजयन को देश के सबसे कुशल फुटबॉलरों में से एक माना जाता है.
वियजन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत साल 1989 से की थी. उन्होंने 1992 से 2003 के बीच तक भारत के लिए 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 गोल दागे थे. वह 1999 में दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशप कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
उन्होंने उस टूर्नामेंट में भुटान के खिलाफ 12वें सेकेंड में गोल दाग दिया था, जोकि टूनार्मेंट के इतिहास में सबसे तेज अंतर्राष्ट्रीय गोल है.
एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, हमने विजयन का नाम पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय भेजा है."