नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एएफसी एशियन कप के क्वालीफायर्स को देखते हुए भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को चर्चा की.
AIFF के अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया और इन्हें मुकाबलों के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.
प्रफुल्ल ने कहा, "मैं आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. हमें आप सभी पर गर्व है. हमने कतर सरकार से बात की और हम भाग्यशाली रहे कि उन्होंने हमें 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहने के लिए नहीं कहा, जिस कारण हम दोहा पहुंच सके और ट्रेनिंग शुरू कर सके."
उन्होंने कहा, "ये कठिन समय है. ये सामान्य स्थिति नहीं है. इस लीग का प्रारूप भी अलग है. मैं इगोर स्टीमैक की चिंता समझ सकता हूं और पूरी टीम इस विकट परिस्थतियों से गुजर रही है."
टीम के मुख्य कोच स्टीमैक ने जल्द ही दोहा पहुंचने में मदद करने को लेकर प्रफुल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "हम अध्यक्ष प्रफुल्ल और AIFF का शुक्रिया अदा करते हैं, जिनके कारण हम यहां जल्द ही पहुंच सके."
स्टीमैक ने कहा, "उम्मीदें काफी ऊंची हैं, लेकिन वास्तिविकता ये है कि स्थिति आदर्श नहीं है."
भारत को एशियन चैंपियन कतर के साथ तीन जून, बांग्लादेश के खिलाफ सात जून और अफगानिस्तान के विरुद्ध 15 जून को मुकाबला खेलना है.