दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AIFF ने कार्यकारी समिति का कार्यकाल बढ़ाया, भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे पटेल - प्रफुल्ल पटेल

आनलाइन वार्षिक आम बैठक (AGM) में प्रस्ताव पारित करके कार्यकारी समिति के कार्यकाल में विस्तार किया गया. नए संविधान और चुनाव प्रक्रिया पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक कार्यकारी समिति के कार्यकाल में विस्तार किया गया है.

AIFF increases tenure of working committee, Patel will not contest for election
AIFF increases tenure of working committee, Patel will not contest for election

By

Published : Dec 22, 2020, 11:02 AM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि भविष्य में जब भी चुनाव होंगे तो वो इसमें चुनौती पेश नहीं करेंगे क्योंकि वो इसके लिए पात्र नहीं हैं लेकिन आम सभा ने उच्चतम न्यायालय के लंबित मामले में फैसला सुनाने तक कार्यकारी समिति के कार्यकाल में विस्तार को स्वीकृति दे दी.

आनलाइन वार्षिक आम बैठक (AGM) में प्रस्ताव पारित करके कार्यकारी समिति के कार्यकाल में विस्तार किया गया. नए संविधान और चुनाव प्रक्रिया पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक कार्यकारी समिति के कार्यकाल में विस्तार किया गया है.

AIFF का लोगो

बैठक में हिस्सा लेने वाले सदस्य इकाई के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक मीडिया हाउस को बताया, "पटेल ने सदस्यों को सूचित किया कि नए संविधान की गैरमौजूदगी में चुनाव नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि AIFF ने कार्यकारी समिति के कार्यकाल विस्तार में स्वीकृति के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से पहले विधि विशेषज्ञों का नजरिया मांगा है."

उन्होंने कहा, "पटेल ने कहा कि कार्यकाल सीमित के कारण वो चुनाव लड़ने के पात्र नहीं हैं. सदस्य इस बात पर सहमत हुए कि पटेल की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति चुनाव होने तक काम करती रहेगी."

एजीएम में फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.

मौजूदा कार्यकारी समिति का चार साल का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो गया और सामान्य स्थिति में सोमवार को एजीएम के दौरान चुनाव होता और 2012 से AIFF अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे पटेल खेल संहिता के तहत इसमें हिस्सा लेने के पात्र नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details