नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि भविष्य में जब भी चुनाव होंगे तो वो इसमें चुनौती पेश नहीं करेंगे क्योंकि वो इसके लिए पात्र नहीं हैं लेकिन आम सभा ने उच्चतम न्यायालय के लंबित मामले में फैसला सुनाने तक कार्यकारी समिति के कार्यकाल में विस्तार को स्वीकृति दे दी.
आनलाइन वार्षिक आम बैठक (AGM) में प्रस्ताव पारित करके कार्यकारी समिति के कार्यकाल में विस्तार किया गया. नए संविधान और चुनाव प्रक्रिया पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक कार्यकारी समिति के कार्यकाल में विस्तार किया गया है.
बैठक में हिस्सा लेने वाले सदस्य इकाई के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक मीडिया हाउस को बताया, "पटेल ने सदस्यों को सूचित किया कि नए संविधान की गैरमौजूदगी में चुनाव नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि AIFF ने कार्यकारी समिति के कार्यकाल विस्तार में स्वीकृति के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से पहले विधि विशेषज्ञों का नजरिया मांगा है."