नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एटीके द्वारा मोहन बागान में एक सबसे बड़ा हिस्सेदार बनने के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने दोनों क्लबों के फैन्स को बधाई दी है.
एटीके का मालिकाना हक रखने वाला आरपीएसजी ग्रुप ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि आरपीएसजी ग्रुप मोहन बागान में 80 प्रतिशत साझेदारी खरीदेगा जबकि मोहन बागान की इसमें 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी.
पटेल ने इस विलय पर बधाई देते हुए कहा,"इस विलय पर मैं एटीके और मोहन बागान के फैन्स को बधाई देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों क्लबों के अधिकारी और फैन्स भारतीय फुटबॉल के हित में अपना काम करेंगे."