दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AIFF ने ATK-Mohun Bagan के फैन्स को दी बधाई

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने एटीके और मोहन बागान के विलय पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ये दोनों क्लब के अधिकारी और फैन्स भारतीय फुटबॉल के हित में अपना काम करेंगे.

AIFF
AIFF

By

Published : Jan 16, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एटीके द्वारा मोहन बागान में एक सबसे बड़ा हिस्सेदार बनने के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने दोनों क्लबों के फैन्स को बधाई दी है.

एटीके का मालिकाना हक रखने वाला आरपीएसजी ग्रुप ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि आरपीएसजी ग्रुप मोहन बागान में 80 प्रतिशत साझेदारी खरीदेगा जबकि मोहन बागान की इसमें 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी.

ट्वीट

पटेल ने इस विलय पर बधाई देते हुए कहा,"इस विलय पर मैं एटीके और मोहन बागान के फैन्स को बधाई देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों क्लबों के अधिकारी और फैन्स भारतीय फुटबॉल के हित में अपना काम करेंगे."

उन्होंने कहा,"व्यक्तिगत रूप से, मेरा ये मानना रहा है कि कॉर्पोरेट अगर किसी चीज का समर्थन करते हैं तो इससे बहुत कुछ किया जा सकता है. इस नए विलय के लिए मैं उन्हें भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं."

एटीके और मोहन बागान

दोनों टीमों के विलय से बनने वाला नया क्लब एक जून 2020 से अस्तित्व में आएगा और आईएसएल के 2020-2021 सीजन में एक होकर खेलेगी.

साथ ही अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अन्य अहम टूर्नामेंटों में भी दोनों क्लब एक टीम के तौर पर खेलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details