दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AIFF ने रोमानिया के कोच डोरू इसाक को बनाया तकनीकी निदेशक - भारतीय फुटबॉल टीम

एआईएफएफ ने डोरू इसाक को भारतीय फुटबॉल टीम का तकनीकी निदेशक नियुक्त करने का फैसला किया है. रोमानिया के कोच डोरू पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच सेवियो मेडेइरा का स्थान लेंगे.

डोरू इसाक

By

Published : Apr 26, 2019, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की आपात समिति ने रोमानियाई कोच डोरू इसाक को तकनीकी निदेशक नियुक्त करने की पुष्टि कर दी है. श्याम थापा की देखरेख वाली तकनीकी समिति ने डोरू की नियुक्ति को हरी झंडी दी.

एआईएफएफ से जुड़े एक सूत्र ने कहा,"डोरू को 11 हजार डॉलर प्रति माह वेतन पर तकनीकी निदेशक के रुप पर नियुक्त किया जा रहा है. तकनीकी समिति ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है."

रोमानिया के कोच डोरू इसाक

गौरतलब है कि दिल्ली आते वक्त डोरू वीजा सम्बंधी समस्या में पड़ गए थे. वे बीते सप्ताह इंटरव्यू के लिए भारत आने वाले थे. वे इस पद पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच सेवियो मेडेइरा का स्थान लेंगे.

आपको बता दें इसाक ने इससे पहले जापानी क्लब योकोहामा एफ मेरिनोस के स्पोर्ट्स निदेशक पद पर काम किया है.

डोरू इसाक

एआईएफएफ 2011 से ही तकनीकी निदेशक की नियुक्ति कर रहा है. सबसे पहले इस पद पर डच कोच रोब बान की नियुक्ति हुई थी. इसके बाद साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट ओडोनेल इस पद पर आसीन हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details