दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AIFF के तकनीकी निदेशक नियुक्त हुए इसाक डोरू - एआईएफएफ

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को इसाक डोरू को अपना तकनीकी निदेशक नियुक्त किए जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है.

doru

By

Published : Apr 29, 2019, 2:31 PM IST

नई दिल्ली : एआईएफएफ ने तकनीकी निदेशक के पद के लिए इस साल की शुरुआत में आवेदन मांगे थे और इसके लिए 60 लोगों ने आवेदन किया था. एआईएफएफ के मुताबिक, उसकी तकनीकी समिति ने अंतिम रूप से इसाक डोरू के नाम पर मुहर लगाई.

क्राएयोवा में जन्मे 56 साल के डोरू के पास अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल का 29 साल का अनुभव है. वे फ्रांस, जापान, अमेरिका, रोमानिया, साउदी अरब और कतर में काम कर चुके हैं. भारत आने से पहले वे जापान के जे लीग क्लब योकोहामा मैरिनर्स के साथ काम कर रहे थे.

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने अपने बयान में कहा,"डोरू को अपने साथ पाकर हम खुश हैं. इनके पास अपार अनुभव है और वे भारतीय फुटबॉल के विकास में अहम किरदार निभाएंगे."

यह भी पढ़ें- एशियाई पेले के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय फुटबॉलर पी कन्नन का निधन

डोरू ने इस मौके के लिए एआईएफएफ का धन्यवाद किया और कहा, "मैं अपने सामने आने वाली चुनौती के लिए तैयार हूं. मैं भारतीय फुटबॉल के विकास में सकारात्मक योगदान दूंगा और एआईएफएफ परिवार के हर सदस्य के साथ मिलकर काम करूंगा. मुझे अभी भारत के लिए वीजा का इंतजार है और यह मिलते ही मैं भारत पहुंचकर काम शुरू कर दूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details