मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला ने कहा है कि स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. कोच ने इसका कारण उनकी जांघ में चोट को बताया है.
गुआर्डियोला ने कहा,"वो कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं, कुछ सप्ताह तक."
कोच ने कहा,"मैं सटीक तौर पर नहीं बता सकता. डर्बी के मैच दो सप्ताह में हैं? मुझे नहीं लगता कि वो तब तक फिट हो पाएंगे. हो सकता है कि हम जादू देखें."