दिल्ली:चीन से दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस से खेल जगत को काफी नुकसान पहुंचा है जिसमें फुटबॉल की बात की जाए तो काफी नामी टूर्नामेंट्स रद्द किए जा चुके हैं. इसी दौरान ये खबर आई है कि फुटबॉल की चर्चित मेजर सॉकर लीग को कम से कम 30 दिनों के लिए कोरोनावायरस के चलते स्थगित हो गई है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन (FIFA) ने दक्षिण अमेरिका जोन 2022 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया है.
फीफा ने मार्च के अंत में शुरू हो रहे क्वालीफायर मुकाबलों को कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों के कारण स्थगित किया है.
एक दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका में फुटबाल की गवर्निग बॉडी-कॉनमेबोल ने फीफा से कहा था कि वो कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मार्च के अंत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दे.