दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फुटबॉल: पहले MLS फिर विश्व कप क्वालीफायर, कोरोना के वजह से हुए स्थगित

फीफा ने मार्च के अंत में शुरू हो रहे क्वालीफायर मुकाबलों को कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों के कारण स्थगित किया है.

FIFA and MLS
FIFA and MLS

By

Published : Mar 13, 2020, 8:25 PM IST

दिल्ली:चीन से दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस से खेल जगत को काफी नुकसान पहुंचा है जिसमें फुटबॉल की बात की जाए तो काफी नामी टूर्नामेंट्स रद्द किए जा चुके हैं. इसी दौरान ये खबर आई है कि फुटबॉल की चर्चित मेजर सॉकर लीग को कम से कम 30 दिनों के लिए कोरोनावायरस के चलते स्थगित हो गई है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन (FIFA) ने दक्षिण अमेरिका जोन 2022 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया है.

MLS और फीफा विश्रवकप क्वालीफायर रद्द

फीफा ने मार्च के अंत में शुरू हो रहे क्वालीफायर मुकाबलों को कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों के कारण स्थगित किया है.

एक दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका में फुटबाल की गवर्निग बॉडी-कॉनमेबोल ने फीफा से कहा था कि वो कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मार्च के अंत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दे.

कोरोनावायरस के कारण रद्द हुए टूर्नामेंट्स

कॉनमेबोल ने बुधवार को एक पत्र के माध्यम से फीफा से यह अपील की थी.

फीफा ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा है कि वो हालात पर नजर बनाए हुए है और जब लगेगा कि हालात ठीक हैं तो फिर दक्षिण अमेरिकी जोन क्वालीफायर की अगली तारीख की घोषणा की जाएगी.

फीफा का लोगो

पत्र में कॉनमेबोल के सदस्यों-अर्जेटीना, बोलीविया, ब्राजील, चिली, कोलम्बिया, एक्वाडोर, पराग्वे, पेरू, उरुग्वे और वेनेजुएला जैसे सदस्यों ने हस्ताक्षर किए.

एमएलएस का लोगो

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है. इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details