पोर्तो: चेल्सी के खिलाफ चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में चोटिल हुए मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डी ब्रुने को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मैनचेस्टर सिटी को चेल्सी के हाथों फाइनल में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.
एक रिपोर्ट के अनुसार, एंटोनियो रुएदिगर के साथ टक्कर के बाद 60वें मिनट में ब्रुने की जगह गेब्रियल जिजस को लाया गया.
ब्रुने ने ट्वीट कर कहा, "दोस्तों मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मेरे नाक में फ्रेक्चर हुआ था जिसका इलाज किया गया. मैं अब ठीक हूं. हालांकि कल की हार से अभी भी निराश हूं लेकिन हम वापसी करेंगे."
ब्रुने ने हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं दी कि उनकी चोट से यूरो 2020 में उनके शामिल होने पर प्रभाव पड़ेगा या नहीं. उनकी टीम बेल्जियम को 12 जुलाई को रूस के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत करनी है.