नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के महासचिव कुशाल दास ने शनिवार को कहा कि आगामी एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा और साथ ही प्रशंसकों को अपनी ओर खीचेंगा. उन्होंने आगे कहा कि यह टूर्नामेंट देश में महिलाओं में खेल के प्रति जागरूकता फैलाएगा. नए साल पर भारतीय सीनियर महिला टीम नई जर्सी में नजर आएगी.
कुशाल दास ने कहा, "हमें विश्वास है कि एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 प्रशंसकों को उत्साहित करेगा. भारत की महिलाओं में खेल के प्रति जागरूकता फैलाएगा और देश में युवा खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रेरित करेगा."