दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AFC महिला एशियाई कप भारत 2022 युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा: AIFF - Football news

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के महासचिव कुशाल दास ने कहा, "हमें विश्वास है कि एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 प्रशंसकों को उत्साहित करेगा. भारत की महिलाओं में खेल के प्रति जागरूकता फैलाएगा और देश में युवा खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रेरित करेगा."

AFC Women's Asian Cup India 2022 will galvanise the masses, inspire young girls: AIFF
AFC Women's Asian Cup India 2022 will galvanise the masses, inspire young girls: AIFF

By

Published : Dec 18, 2021, 7:39 PM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के महासचिव कुशाल दास ने शनिवार को कहा कि आगामी एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा और साथ ही प्रशंसकों को अपनी ओर खीचेंगा. उन्होंने आगे कहा कि यह टूर्नामेंट देश में महिलाओं में खेल के प्रति जागरूकता फैलाएगा. नए साल पर भारतीय सीनियर महिला टीम नई जर्सी में नजर आएगी.

कुशाल दास ने कहा, "हमें विश्वास है कि एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 प्रशंसकों को उत्साहित करेगा. भारत की महिलाओं में खेल के प्रति जागरूकता फैलाएगा और देश में युवा खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रेरित करेगा."

ये भी पढ़ें- AFC महिला एशियन कप 2022 क्वालीफायर ड्रॉ स्थगित

महासचिव ने कहा, "न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी लंबे समय से महिलाएं पुरुष फुटबॉल की तुलना में पीछे रही हैं और हमें सामूहिक रूप से इसे कदम दर कदम बदलने की जरूरत है."

उन्होंने कहा, "हमारे देश में हर एक लड़की, जिसने सभी सामाजिक बाधाओं को पार करके इस खेल को हर स्तर पर अपनाया है, वह एक सच्ची योद्धा है. इसलिए यह उचित है कि हम अपनी लड़कियों को एक व्यक्तिगत पहचान के साथ उन्हें सम्मानित करें. आगामी टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details