दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला एशिया कप 2022 की तारीखों का हुआ एलान, 12 टीमें लेगी हिस्सा - Women's Asian Cup 2022 latest news

एएफसी महिला एशिया कप 2022 के क्वालीफायर 13 से 25 सितंबर के बीच होंगे. पिछले सत्र की तीन सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों जापान, ऑस्ट्रेलिया और चीन के अलावा भारत को मेजबान होने के नाते स्वत: प्रवेश मिला है.

AFC Women's Asian Cup
AFC Women's Asian Cup

By

Published : Jan 28, 2021, 1:18 PM IST

नई दिल्ली : महिला एशिया कप 2022 भारत में 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच खेला जाएगा. एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने गुरूवार को यह जानकारी दी.

टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जबकि पिछले सत्र में आठ ही टीमें थी. इन टीमों को चार समूहों में बांटा जाएगा और 18 दिन के भीतर 25 मैच खेले जाएंगे. आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी.

यह टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी होगा. महिला विश्व कप में 32 टीमें भाग लेंगी जिसमें सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ रिकॉर्ड पांच एशियाई टीमें होंगी.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ

एएफसी महिला एशिया कप 2022 के क्वालीफायर 13 से 25 सितंबर के बीच होंगे. पिछले सत्र की तीन सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों जापान, ऑस्ट्रेलिया और चीन के अलावा भारत को मेजबान होने के नाते स्वत: प्रवेश मिला है.

एएफसी महासचिव डाटो विंडसर जॉन ने कहा, "भारत में पिछले कुछ साल में फुटबॉल का काफी विकास हुआ है. हमें यकीन है कि भारतीय फुटबॉल के सुनहरे सफर में एएफसी महिला एशिया कप बड़ा कदम होगा. इससे आने वाली पीढी की महिला फुटबॉलरों को प्रेरणा मिलेगी."

अगले साल फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप भी भारत में होगा चूंकि 2020 में होने वाला टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद हो गया था.

महिला एशिया कप 2022

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "एएफसी महिला एशिया कप से सत्र की शुरूआत होगी और यह भारतीय महिला फुटबॉल के लिए महत्वपूर्ण वर्ष होगा चूंकि भारत में दो बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं."

भारत ने एएफसी अंडर 16 चैम्पियनशिप 2016 और फीफा अंडर 17 विश्व कप 2017 की भी मेजबानी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details