नई दिल्ली: एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने AFC महिला एशियन कप 2022 क्वालीफायर ड्रॉ को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया है. यह टूर्नामेंट मलेशिया के कुआलालंपुर में 27 मई से शुरू होना था.
वर्तमान चुनौतियों और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए एएफसी ने मेजबान देश में बढ़ते कोविड मामलों के साथ-साथ सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रॉ को स्थगित करने का फैसला किया, जोकि सभी टीमों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और हितधारकों के हित में था.