मांडले(इंडोनेशिया): भारतीय महिला फुटबॉल टीम एएफसी ओलम्पिक क्वालीफायर के दूसरे राउंड में बुधवार को इंडोनेशिया के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी.
भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कोच मेयमोल रॉकी ने मैच की पूर्वसंध्या पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी टीम इस मुकाबले के लिए मानसिक रूप से तैयार है.
मेयमोल ने कहा,"हम इससे पहले जनवरी में इंडोनेशिया के खिलाफ दो फ्रेंडली मैच खेल चुके हैं. इंडोनेशिया ने दिखाया है कि वे मजबूत टीमों को भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं."
भारतीय टीम ने म्यांमार आने से पहले 14 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इनमें से दो मुकाबले इंडोनेशिया के खिलाफ भी थे. भारतीय टीम ने दोनों मैचों में इंडोनेशिया को 3-0 और 2-0 से हराया था.
कोच ने कहा,"हमने दो मैच जीते थे और इससे हम मानसिक रूप से मजबूत हैं. हालांकि हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं. हमारा मानना है कि उन्हें इस बार भी हम हराएंगे. ये मुकाबला हमारे लिए मनोवैज्ञानिक टेस्ट होगा. इसके लिए हमें मानसिक रूप से मजबूत और आक्रामक होने की जरूरत है."
उन्होंने कहा,"टीम एक जीत के साथ ओलंपिक क्वालीफायर राउंड-2 की शुरुआत करना चाहेगी. पहले मैच में एक जीत से हम ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए अच्छी स्थिति में पहुंच सकते हैं."