दिल्ली

delhi

AFC ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में AIFF को सराहा

By

Published : Apr 15, 2020, 10:09 AM IST

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की है.

Asian Football Confederation
Asian Football Confederation

नई दिल्ली : कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने सभी खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मई और जून में होने वाले सभी मैचों और प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का फैसला किया है.

प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का फैसला किया

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

एएफसी के एक बयान में कहा गया, "कई सरकारों द्वारा निरंतर निवारक उपायों और यात्रा प्रतिबंधों के बाद, एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने मई और जून में होने वाले सभी मैचों और प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का फैसला किया है."

एएफसी ने एक बयान में कहा, " अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ), गुआम फुटबॉल संघ (जीएफए), जे लीग और वुहान फुटबॉल संघ ने दान करके, सार्वजनिक जागरूकता के संदेशों को बढ़ावा देकर और चिकित्सा दलों के लिए अभ्यास केंद्रों को खोलकर मदद की है."

भारतीय टीम के खिलाड़ी

अभ्यास केंद्रों को खोलकर मदद की

संस्था ने आगे कहा, " भारत में प्रीतम कोटाल, प्रणॉय हल्दर, प्रबीर दास और अरिंदम भट्टाचार्य ने विभिन्न चैरिटी में कुल मिला 145,000 रुपये का योगदान दिया और गरीबों को भोजन मुहैया कराया."

एआईएफएफ ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है. एआईएफएफ के अलावा खिलाड़ियों में जेजे लालपेखलुआ ने मिजोरम में निजी एक अस्पताल में रक्तदान किया है जबकि सी के विनीत ने केरल में अपने गृहनगर कन्नूर में सेवाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details