दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AFC Cup प्लेऑफ : अबाहानी हटी, ईगल्स से भिड़ेगी बेंगलुरु एफसी - Sunil Chhetri

बेंगलुरु एफसी ने एएफसी कप राउंड 2 के मैच में नेपाल के क्लब त्रिभुवन आर्मी को 5-0 से हराया था और अगले दौर में उसे क्लब ईगल्स और बांग्लादेश के फुटबॉल क्लब अबाहानी ढाका के बीच होने वाले मुकाबले से विजेता के खिलाफ खेलना था.

AFC Cup playoffs
AFC Cup playoffs

By

Published : May 1, 2021, 7:58 AM IST

बेंगलुरु: सुनील छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरु एफसी एएफसी कप प्लेऑफ के मैच में 11 मई को माले में मालदीव के क्लब ईगल्स से भिड़ेगी. बेंगलुरु एफसी ने एएफसी कप राउंड 2 के मैच में नेपाल के क्लब त्रिभुवन आर्मी को 5-0 से हराया था और अगले दौर में उसे क्लब ईगल्स और बांग्लादेश के फुटबॉल क्लब अबाहानी ढाका के बीच होने वाले मुकाबले से विजेता के खिलाफ खेलना था.

लेकिन अबाहानी क्लब ने कोविड-19 के कारण बांग्लादेश में जारी लॉकडाउन और यात्रा संबंधी प्रतिबंधों के कारण इस टूर्नामेंट से हटने का शुक्रवार को फैसला किया.

इटालियन कप के लिए दर्शकों को सीमित संख्या में स्टेडिमय आने की अनुमति

बेंगलुरु एफसी ने ट्वीट करते हुए कहा, "अबाहानी लिमिटेड ढाका के 2021 एएफसी कप क्वालीफायर से हटने के बाद, ब्लूज (बेंगलुरु एफसी) अपने प्लेऑफ के मुकाबले में अब क्लब ईगल्स से खेलेगी, जो 11 मई को मालदीव में खेला जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details