दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AFC चैम्पियंस लीग की शुरुआती दौर में चेन्नई सिटी का सामना अल रिफा से होगा - AFC चैम्पियंस लीग

अल रिफा कतर की सफल टीमों में से एक है जो12 बार घरेलू टूर्नामेंटों की विजेता रही है. टीम का मौजूदा फार्म भी शानदार है जो अपने पिछले पांच मैचों में अजेय रही है.

AFC चैम्पियंस लीग
AFC चैम्पियंस लीग

By

Published : Jan 14, 2020, 9:41 AM IST

अहमदाबाद: स्टार स्ट्राइकर पेड्रो मांजी की गैर मौजूदगी में आई-लीग चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी का एएफसी चैम्पियंस लीग के शुरुआती चरण में बहरीन की अल रिफा एसीसी से होगा.

कोयंबटूर की यह टीम पिछले साल आई-लीग की चैम्पियन बनी थी जिससे उसे शुरुआती चरण में खेलने का मौका मिल रहा है मांजी ने पिछले साल लीग में सबसे ज्यादा 21 गोलकर टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

चेन्नई सिटी ने मांजी को लगभग एक करोड़ रुपये की ट्रांसफर फी के साथ जापान के क्लब अल्बिरेक्स निलगाता को बेच दिया. किसी भारतीय क्लब के लिए खिलाड़ी को बेचने के मामले में यह सबसे बड़ी रकम है.

चेन्नई सिटी एफसी

अल रिफा कतर की सफल टीमों में से एक है जो12 बार घरेलू टूर्नामेंटों की विजेता रही है. टीम का मौजूदा फार्म शानदार है जो अपने पिछले पांच मैचों में अजेय रही है और टीम ने इस दौरान चार मुकाबले जीते है.

चेन्नई की टीम हालांकि लय में नहीं है और उन्होंने पिछले तीनों मैच में दो गोल खाए है. इस मैच की विजेता का सामना 21 जनवरी को ईरान के शाहर खोद्रो से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details