दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AFC ने U-16, U-19 चैम्पियनशिप को रद किया - Kuwait Football Association

एएफसी ने साथ ही 2020 फुटसाल चैम्पियनशिप कुवैत और एएफसी बीच सॉकर एशियन कप थाईलैंड 2021 को भी रद कर दिया है.

एएफसी
एएफसी

By

Published : Jan 26, 2021, 2:24 PM IST

कुआलालम्पुर: एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कोविड-19 महामारी के बीच एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप बहरीन 2020 और एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप उज्बेकिस्तान को रद करने का फैसला किया है. दोनों टूर्नामेंट के अगले चरण 2023 में इसी मेजबान देशों को दिए जाएंगे.

एएफसी ने एक बयान में कहा, "मौजूदा महामारी की अनिश्चितता और जोखिम को ध्यान में रखते हुए एएफसी ने सभी हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए कई प्रतियोगिताओं को रद करने का फैसला लिया है."

FA Cup : बेल ने दागा गोल, टोटेनहैम ने वायकॉम्ब को किया बाहर

एएफसी ने साथ ही 2020 फुटसाल चैम्पियनशिप कुवैत और एएफसी बीच सॉकर एशियन कप थाईलैंड 2021 को भी रद कर दिया है. कुवैत फुटबॉल संघ और थाईलैंड फुटबॉल संघ दोनों अगले चरण की मेजबानी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details