कुआलालंपुर:एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की एशियाई चैंपियंस लीग (एसीएल) की बहाली को झटका लगा जब टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के कतर में टेस्ट में सात कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए.
एएफसी ने शनिवार को पुष्टि की कि सऊदी अरब के अल हिलाल क्लब के पांच खिलाड़ी और एक अधिकारी तथा कतर की टीम अल दुहेल का एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया है.
पश्चिम क्षेत्र की स्पर्धा सोमवार को दोबारा शुरू होगी जिसमें कतर, सऊदी अरब, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और उज्बेकिस्तान के क्लब कतर में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में चुनौती पेश करेंगे.
एएफसी ने शनिवार को बयान में कहा कि टूर्नामेंट के लिए बनाए गए कोविड-19 नियमों और सुरक्षा कदमों के अनुसार पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को क्वारंटाइन में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.