जेनेवा :फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने साफ किया है कि 2023 में होने वाले फीफा महिला विश्व कप के लिए पांच देशो ने मेजबानी की दावेदारी पेश की है.
फीफा के बयान के मुताबिक ब्राजील, जापान, कोलम्बिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने संयुक्त रूप से मेजबानी का दावा पेश किया है.
दावेदारी मिलने के बाद अब फीफा दावेदार देशों का दौरा करेगी और उनके दावों की गम्भीरता का आकलन करेगी. इन देशों में फीफा का दौरा जनवरी और फरवरी 2020 में होना है.