दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

माराडोना के ताबूत के साथ फोटो लेने वालों की नौकरी गई

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, "कर्मचारियों को अंतिम संस्कार के लिए माराडोना के शव को तैयार करना था लेकिन वो ताबूत के साथ थम्स-अप करते हुए फोटो खिंचाते हुए पाए गए. सेपेलियो पिनिएर फ्यूनरल पार्लर के मालिक ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इन तीनों कर्मचारियों को बाहर से बुलाया गया था."

3 people lost their job after maradona's death
3 people lost their job after maradona's death

By

Published : Nov 28, 2020, 2:04 PM IST

ब्यूनस अयार्स: डिएगो माराडोन के ताबूत के साथ फोटो लेने वाले तीन कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. माराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निघन हो गया था.

क्लाउडियो फर्नाडेज ने स्थानीय रेडियो स्टेशन से कहा कि फ्यूनरल होम में उन्होंने अपने बेटे इस्माएल और डिएगो मोलिना के साथ अपनी नौकरी खो दी है. फर्नाडेज और उनके बेटे ने माराडोना के ताबूत के साथ हंसते हुए और थम्स-अप के साथ फोटो खिंचाई थी. इसी तरह के एक और फोटो में मेदिना दिखाई दे रहे हैं.

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, "कर्मचारियों को अंतिम संस्कार के लिए माराडोना के शव को तैयार करना था लेकिन वो ताबूत के साथ थम्स-अप करते हुए फोटो खिंचाते हुए पाए गए. सेपेलियो पिनिएर फ्यूनरल पार्लर के मालिक ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इन तीनों कर्मचारियों को बाहर से बुलाया गया था."

डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देते फैंस

सोशल मीडिया में तस्वीर आने के बाद क्लाउडियो ने माफी की अपील की है. माराडोना के प्रशंसकों ने इनको जाने से मारने तक की धमकी दे डाली.

उन्होंने रेडियो स्टेशन को बताया, "हम माराडोना के शव को ले जा रहे थे. मेरा बेटा, युवा है, उसने थम्स-अप किया और फोटो खींच ली."

उन्होंने कहा, "मैं हर किसी से माफी मांगता हूं. मैंने माराडोना के पिता और उनके जीजा के लिए काम किया है. वो जब जिंदा थे तो मैं उनके काफी करीब था. जब वो जिंदा थे तब मैंने कभी उनके प्रति असम्मान व्यक्त नहीं किया क्योंकि वो मेरे आदर्श हैं और उनके निधन के बाद भी मेरी मंशा वैसी नहीं थी."

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि कई लोगों को बुरा लगता है. मैं जानता हूं कि मैंने उन्हें निराश किया. मैं उन सभी से माफी मांगता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details