ब्यूनस अयार्स: डिएगो माराडोन के ताबूत के साथ फोटो लेने वाले तीन कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. माराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निघन हो गया था.
क्लाउडियो फर्नाडेज ने स्थानीय रेडियो स्टेशन से कहा कि फ्यूनरल होम में उन्होंने अपने बेटे इस्माएल और डिएगो मोलिना के साथ अपनी नौकरी खो दी है. फर्नाडेज और उनके बेटे ने माराडोना के ताबूत के साथ हंसते हुए और थम्स-अप के साथ फोटो खिंचाई थी. इसी तरह के एक और फोटो में मेदिना दिखाई दे रहे हैं.
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, "कर्मचारियों को अंतिम संस्कार के लिए माराडोना के शव को तैयार करना था लेकिन वो ताबूत के साथ थम्स-अप करते हुए फोटो खिंचाते हुए पाए गए. सेपेलियो पिनिएर फ्यूनरल पार्लर के मालिक ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इन तीनों कर्मचारियों को बाहर से बुलाया गया था."