दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा 2023 महिला विश्व कप का मेजबान अगले महीने चुनेगा - फीफा परिषद

फीफा ने घोषणा की है कि 2023 महिला विश्व कप के लिए मेजबान का चयन 25 जून को होने वाली बैठक में किया जाएगा.

FIFA
FIFA

By

Published : May 16, 2020, 2:38 PM IST

नई दिल्ली : फीफा परिषद 25 जून को 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप के मेजबान का चयन करेगी जिसमें ब्राजील, जापान और कोलंबिया बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भी संयुक्त बोली लगायी है. फीफा परिषद के 37 सदस्यों के मतों को सार्वजनिक किया जाएगा.

फीफा के सदस्य

पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी

फीफा जांच दल ने जनवरी और फरवरी में बोली लगाने वाले देशों का दौरा किया था जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण यात्रा पांबंदियां लगा दी गयीं. 2023 विश्व कप में पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी. फ्रांस में हुए 2019 चरण में 24 टीमों ने शिरकत की थी जिसमें अमेरिका ने खिताब जीता था.

दो बार इस आयोजन की मेजबानी की

फीफा

1991 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका ने दो बार इस आयोजन की मेजबानी की है. टूर्नामेंट के अन्य संस्करणों की मेजबानी स्वीडन, जर्मनी, कनाडा और फ्रांस ने की है. अदीस अबाबा में जून की शुरुआत में फीफा परिषद की बैठक होने वाली थी. हालांकि, ये COVID-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details