दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'2022 वर्ल्डकप क्वालीफाइंग दौर के मैच होंगे भारत के लिए असल चुनौती' - world cup qualifiers news

भारतीय फुटबॉलर उदांता सिंह का मानना है कि वर्ल्डकप 2022 के क्वालीफांइग मैच भारत के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे. भारत 2022 विश्व कप दूसरे दौर के क्वालीफायर के पहले मैच में ओमान के खिलाफ खेलेगा.

real

By

Published : Sep 2, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:01 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉलर उदांता सिंह ने कहा कि आगामी विश्व कप क्वालीफाइंग मैच भारतीय फुटबॉल टीम के लिये 'असल चुनौती' होंगे लेकिन एशिया कप समेत पिछले कुछ टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन से खिलाड़ियों को शीर्ष टीमों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन का आत्मविश्वास मिला है.

भारत 2022 विश्व कप दूसरे दौर के क्वालीफायर के पहले मैच में गुवाहाटी में ओमान से खेलेगा. इसके बाद दोहा में 10 सितंबर को एशियाई चैम्पियन कतर से खेलना है. ग्रुप ई में बांग्लादेश और अफगानिस्तान बाकी दो टीमें हैं. हर टीम अगले साल जून तक अपने मैदान पर और बाहर मैच खेलेगी.

उदांता सिंह

सभी आठ ग्रुप की शीर्ष टीम और चार सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीमें तीसरे दौर में जायेंगी. उदांता ने कहा, 'सभी क्वालीफाइंग दौर के मैच हमारे लिये कठिन होंगे. हमें अगले दौर में पहुंचने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.' उन्होंने कहा, 'हर मैच महत्वपूर्ण है. मैदान पर रैंकिंग मायने नहीं रखती.

यह भी पढ़े- मोहम्मद शमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 15 दिनों में करना होगा सरेंडर

ओमान के खिलाफ प्रदर्शन मायने रखेगा.' ओमान विश्व रैंकिंग में 87वें और भारत 103वें स्थान पर है. आखिरी बार दिसंबर में दोनों टीमों के बीच हुआ मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details