दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

12 सितंबर से शुरू होगा प्रीमियर लीग का अगला सीजन - start the 2020/21 Premier League season on 12 September

प्रीमियर लीग के 2019-20 सीजन का अंतिम मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण सीजन करीब तीन महीने तक स्थगित थी.

2020/21 Premier League
2020/21 Premier League

By

Published : Jul 24, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 10:43 PM IST

हैदराबाद : प्रीमियर लीग का 2020-21 सीजन 12 सितंबर से शुरू होगा और 23 मई को समाप्त होगा. शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई. ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लीग ने हालांकि मैचों के कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की है. प्रीमियर लीग का जारी सत्र रविवार को खत्म हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा सत्र पूर्व निर्धारित समय से दो महीने बाद खत्म हो रहा है. अगले सत्र की तारीखों पर क्लबों के बीच कांफ्रेंस कॉल के जरिए सहमति बनी.

आपको बता दें कि अगले सीजन से पहले तैयारियों के लिए टीमों को करीब सात सप्ताह का समय मिलेगा. प्रीमियर लीग ने अपने बयान में कहा, ''प्रीमियर लीग के शेयरधार 12 सितंबर से 2020-21 प्रीमियर लीग सीजन को शुरू करने के लिए सहमत हुए हैं. सभी घरेलू प्रतियोगिताओं के निर्धारण के संबंध में एफए (फुटबॉल एसोसिएशन) और ईएफएल (इंग्लिश फुटबॉल लीग) से परामर्श जारी रहेगा''

प्रीमियर लीग

यूईएफए चैंपियंस लीग का 2019-20 सीजन और यूरोपा लीग भी कोरोनावायरस के कारण स्थगित थी और अब इसका समापन 23 अगस्त को होगा. मूल रूप से प्रीमियर लीग का नया सीजन 8 अगस्त से शुरू होने वाला था लेकिन प्रीमियर लीग द्वारा 2019-20 सीजन को कोरोनावायरस महामारी के कारण तीन महीन के लिए स्थगित कर दिया गया था. जिसके कारण नया सीजन देरी से शुरु होगा.

Last Updated : Jul 24, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details