दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगले साल भारत में नवंबर में खेला जाएगा फीफा वुमेंस अंडर-17 वर्ल्ड कप - अंडर-17 वुमेंस वर्ल्ड कप

फीफा अंडर-17 वुमेंस विश्व कप अगले साल 2 से 21 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा. फीफा प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया.

FIFA World cup trophy

By

Published : Sep 14, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:28 PM IST

ज्यूरिख: भारत में 2020 में होने वाला फीफा अंडर-17 वुमेंस वर्ल्ड कप 2 से 21 नवंबर के बीच खेला जाएगा. फीफा ने इसकी पुष्टि की. टूर्नामेंट के लिए मेजबान शहरों को फिलहाल नहीं चुना गया है. फीफा अभी भी पांच संभावित शहरों की जांच कर रहा है.

फीफा प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन समिति (ओसी) की बैठक शुक्रवार को यहां आयोजित हुई जिसमें कई मुद्दों के साथ ही टूर्नामेंट की तारीखों पर भी चर्चा की गई.

फीफा ने कहा, "ओसी ने पुष्टि की है कि प्रतियोगिता 2 से 21 नवंबर 2020 तक होगी. मेजबान शहरों की पुष्टि उचित समय पर की जाएगी."

टूर्नामेंट के निदेशक रोमा खन्ना ने संवाददाताओं को बताया कि कोलकाता, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, गोवा और नवी मुंबई वे पांच स्थल हैं, जिनका टूर्नामेंट के लिए फीफा टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था, उन्होंने कहा कि कई अन्य शहरों को भी इसमें रुचि है.

फीफा अंडर-17 विश्व कप 2018 की विजेता टीम ट्रॉफी के साथ

खन्ना ने कहा कि इस साल के अंत में मूल्यांकन का दूसरा दौर शुरू होगा.

फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो ने मार्च में घोषणा की थी कि भारत 2020 अंडर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा.

इससे पहले, भारत ने 2017 में पुरुषों के अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details