पैरिस :फ्रांस फुटबॉल मैगजीन द्वारा आयोजित किए जाने वाले बैलन डी ऑर अवॉर्ड समारोह का आयोजन आज किया जाएगा. इसमें इस साल के बेस्ट फुटबॉलर के नाम की घोषणा की जाएगा और उसे बैलन डी ऑर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये अवॉर्ड हर साल दुनियाभर के 180 पत्रकारों के वोट्स के आधार चुने गए विजेता को दिया जाता है. इस साल 30 फुटबॉलर्स को इसके लिए नॉमिनेट किया गया है.
आज होगी 2019 बैलन डी'ओर के विजेता की घोषणा, देखें VIDEO - 2019 BALLON DE OR
आज साल 2019 के लिए बैलन डी'ओर अवॉर्ड के विजेता की घोषणा की जाएगी. अब तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी ने पांच-पांच बार ये अवॉर्ड जीता है.
![आज होगी 2019 बैलन डी'ओर के विजेता की घोषणा, देखें VIDEO 2019 BALLON DE OR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5240382-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
2019 BALLON DE OR
देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें- नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने किया दक्षिण एशियाई खेलों का उद्घाटन
साल 2018 में ये अवॉर्ड क्रोएशिया के लुका मोड्रिक ये अवॉर्ड अपने नाम कर गए थे. वहीं, महिलाओं को साल 2018 से ही इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाने लगा है. पहला बैलन डी ऑर एडा हेगरबर्ग ने जीता था.
Last Updated : Dec 2, 2019, 3:00 PM IST