नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने गुरुवार को घोषणा की कि 2022 के लिए फीफा रेफरी अंतरराष्ट्रीय सूची में 18 भारतीय रेफरी चुने गये हैं.
एआईएफएफ ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि इस सूची में वे अधिकारी शामिल हैं जो रेफरी और सहायक रेफरी बनने की योग्यता रखते हैं.
इसके अनुसार सूची में शामिल सदस्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में रेफरी का काम करने के लिये पात्र है तथा जिस वर्ष के लिये उन्हें सूचीबद्ध किया गया है, उस वर्ष वे अपनी पोशाक पर फीफा बैज लगाने के भी हकदार हैं.
फीफा सदस्य देशों द्वारा भेजे गये नामांकनों के आधार पर वार्षिक सूची तैयार की गयी और अधिकारियों को फिटनेस परीक्षण में सफल होना होता है.
ये भी पढ़ें- ISL के 'रोमांचित' चरण का कार्यक्रम जारी, पांच मार्च तक खेले जाएंगे लीग मुकाबले