नई दिल्ली:आई लीग का 13वां चरण शनिवार को आइजोल के राजीव गांधी स्टेडियम में पूर्व चैंपियन मोहन बागान एफसी और आइजोल एफसी के बीच होने वाले मुकाबले के साथ शुरू होगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अनुसार इस सत्र के लीग में 11 टीमें शिरकत करेंगी जिसमें पिछले चरण की सेकंड डिविजन की विजेता टीआरएयू एफसी को भी शामिल किया गया है.
17 सप्ताह तक चलने वाले इस 13वें संस्करण में कुल 110 मैच खेले जाएंगे. वहीं, मणिपुर के ट्रॉउ एफसी को पहली बार लीग में शामिल किया गया है. इस टीम ने बीते सीजन में सेकेंड डिवीजन लीग का खिताब जीता था.
आई-लीग में पहली बार ऐसा होगा कि देशभर के फुटबॉल प्रशंसक इस सीजन में दो लोकल डर्बीज का मजा लेंगे. ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच होने वाली मशहूर कोलकाता डर्बी के अलावा अब नेरोका एफसी और ट्रॉउ एफसी के बीच लोकल डर्बी होगा.
एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा है,"हमें टीआरएयू एफसी का आईलीग के 13वें चरण में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है." लीग की विजेता टीम को एक करोड़ रुपये का चेक मिलेगा जबकि उप विजेता टीम 60 लाख रुपये का पुरस्कार जीतेगी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 40 और 25 लाख रुपये दिए जाएंगे.
इस सत्र में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं. गत चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी, पंजाब एफसी, आइजोल एफसी, नेरोका एफसी, टीआरएयू एफसी, मोहन बागान और क्वेस ईस्ट बंगाल, गोकुलम केरला एफसी, चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा, इंडियन एरोज और रियल कश्मीर एफसी.