दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS vs ZIM ODI Series: ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर जिम्बाब्वे ने दर्ज की पहली जीत

जिम्बाब्वे ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 141 रन पर समेट दिया. इसके बाद 7 विकेट खोकर 39वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. यह जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर पहली जीत है.

Zimbabwe vs Australia ODI Series  ODI Series  Zimbabwe beat Australia  Ryan Burl ODI Series  एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच  लेग स्पिनर रेयान बर्ल  जिंबाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया से तीसरा वनडे जीता
Zimbabwe vs Australia

By

Published : Sep 3, 2022, 2:20 PM IST

टाउन्सविले: लेग स्पिनर रेयान बर्ल (Ryan Burl) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए महज 10 रन देकर पांच विकेट झटक लिए. उनके करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बर्ल के इस प्रदर्शन से जिम्बाब्वे ने शनिवार को तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर दी थी.

तीसरे वनडे में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और फिर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 141 रन पर ढेर कर दिया. जिम्बाब्वे ने पहले 10 ओवर के अंदर ही तीन विकेट ले लिए थे जिससे कि ऑस्ट्रेलिया आखिर तक नहीं उबर पाया.

इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 66 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया. उसकी तरफ से कप्तान रेजिस चकाबवा ने सबसे अधिक 37 रन बनाए जबकि तदिवानाशे मारुमनी ने 35 रन का योगदान दिया. जिम्बाब्वे ने सात विकेट पर 142 रन बनाकर जीत दर्ज की. यह जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर पहली जीत है.

यह भी पढ़ें:आखिरी मैच में इमोशनल Serena बोलीं- मैं सेरेना नहीं होती, अगर वीनस वहां नहीं होती

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड नहीं तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने बर्ल को आउट कर अपना 200वां शिकार किया. ऑस्ट्रेलिया की पारी बहुत सस्ते में सिमट सकती थी लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा और 96 गेंदों पर 94 रन बनाए. उनके अलावा केवल ग्लेन मैक्सवेल (19) दोहरे अंक में पहुंचे. जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 प्रयासों में यह तीसरी जीत है. उनकी पहली जीत 2014 में हरारे में आयी थी. यह पहला मौका है जब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर वनडे में हराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details