नई दिल्ली : जिंबाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक कैंसर से पीड़ित हैं और उनका दक्षिण अफ्रीका में इलाज चल रहा है. इस 49 वर्षीय खिलाड़ी ने जिंबाब्वे की तरफ से 1993 से लेकर 2005 तक 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. इन दोनों प्रारूपों में उन्होंने कुल मिलाकर 4933 रन बनाए और 455 विकेट लिए. स्ट्रीक के परिवार ने बयान जारी करके कहा कि हीथ को कैंसर है और दक्षिण अफ्रीका के बेहद प्रतिष्ठित कैंसर रोग विशेषज्ञ की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
बयान में कहा गया है कि हीथ ने अपना जज्बा बना के रखा है और वह इस बीमारी से उसी तरह से लड़ेंगे जैसे कि वह अपने खेल के दिनों में क्रिकेट मैदान पर अपने विरोधियों का सामना करते थे. उन्होंने कहा कि परिवार को उम्मीद है कि आप उनकी इच्छा को समझेंगे और उसका सम्मान करेंगे ताकि यह निजी पारिवारिक मामला बना रहे. वे आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हैं. स्ट्रीक के परिवार का यह बयान उन मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं.