दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते जिम्बाब्वे के गेंदबाज रॉय काइया हुए सस्पेंड

जिम्बाब्वे के ऑफ स्पिन गेंदबाज रॉय काइया का गेंदबाजी एक्शन बांग्लादेश के खिलाफ जुलाई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में संदिग्ध पाया गया है, जिसके चलते 29 साल के इस गेंदबाज को सस्पेंड कर दिया गया है.

Zimbabwe bowler Roy Kaia  Zimbabwe bowler  bowler Roy Kaia  गेंदबाज रॉय काइया  रॉय काइया सस्पेंड  संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन  Sports News in Hindi  खेल समाचार
ऑफ स्पिन गेंदबाज रॉय काइया

By

Published : Aug 24, 2021, 7:42 PM IST

नई दिल्ली:जिम्बाब्वे के ऑफ स्पिन गेंदबाज रॉय काइया का गेंदबाजी एक्शन बांग्लादेश के खिलाफ जुलाई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में संदिग्ध पाया गया है, जिसके चलते 29 साल के इस गेंदबाज को सस्पेंड कर दिया गया है.

इस बात की जानकारी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दी. काइया अब तक जिम्बाब्वे के लिए तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके हैं.

यह भी पढ़ें:India vs England: सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेगा भारत

आईसीसी ने मंगलवार को कहा कि स्वतंत्र एसेसमेंट ने काइया के बॉलिंग एक्शन को संदिंग्ध पाया है और उनको तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से सस्पेंड किया जाता है. हालांकि, आईसीसी के अनुछेद 11.5 के तहत जिम्बाब्वे क्रिकेट से सहमति के बाद काइया को घरेलू मैचों में गेंदबाजी करने की इजाजत दी गई है.

यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन कोरोना पॉजिटिव

बांग्लादेश के खिलाफ सात से 11 जुलाई के बीच हरारे में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में काइया का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था. एक एक्सपर्ट पैनल ने काइया के गेदंबाजी एक्शन की फोटोज देखी थी, लेकिन कोविड के चलते लगी पाबंदी की वजह से उनके एक्शन की आईसीसी सेंटर में जांच नहीं हो सकी.

फोटोज देखने के बाद आईसीसी ने पाया कि काइया का एक्शन 15 डिग्री से ज्यादा घूम रहा है, जो कि नियमों के अनुसार सही नहीं है. काइया के एक्शन में बदलाव करने के बाद एक बार फिर जांच होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details