बेंगलुरु: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया है. गेंदबाजों को लेकर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस जहीर खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, वह दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों को लेकर बहुत उत्साहित हैं. दर्शकों को जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी को एक साथ करते देखना काफी अच्छा लगेगा.
जहीर खान ने कहा, "आप लोग काफी उत्सुकता के साथ आर्चर और बुमराह की जोड़ी को देखने का इंतजार कर रहे होंगे और मैं भी उतना ही बेताब हूं. दो दिग्गज गेंदबाजों को एकसाथ गेंदबाजी करते हुए देखना काफी शानदार रहेगा और मुझे काफी खुशी हो रही है कि ऐसा संभव हो पाया. जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन के दौरान आठ करोड़ में खरीदा है."
इस महीने की शुरुआत में कथित तौर पर फ्रेंचाइजी को भेजे गए एक ईमेल में, आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने कहा था कि आर्चर खिलाड़ियों के सेट का हिस्सा होंगे. अमीन ने कथित तौर पर यह भी कहा था कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह स्पष्ट कर दिया था कि आर्चर के आईपीएल 2022 में खेलने की संभावना नहीं थी और अगर कोई फ्रेंचाइजी उन्हें चुनती है तो वे एक प्रतिस्थापन प्राप्त करने में सक्षम नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-Ind vs WI: कोलकाता पहुंची टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाएगी T-20 सीरीज