दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट क्रिकेट में कम मौके मिलने को लेकर युवराज सिंह ने लगाया टीम प्रबंधन पर निशाना, कहा... - क्रिकेट न्यूज

एक वेबसाइट द्वारा पूछे गए सवाल में क्रिकेट फैंस से ये जानने की कशिश की गई थी कि किस क्रिकेटर को टेस्ट क्रिकट में और मौके मिलने चाहिए थे? इस सवाल के जवाब में कई फैंस ने युवराज सिंह का नाम आगे किया.

Yuvraj upset at not getting regular chances in Test cricket
Yuvraj upset at not getting regular chances in Test cricket

By

Published : May 22, 2021, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने ट्विटर पर एक क्रिकेट वेबसाइट द्वारा पूछे गए सवाल पर एक शानदार प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने बड़ी ही चालाकी से अपने समय के टीम प्रबंधन की आलोचना भी कर दी और फैंस को उनके सवालों का जबाव भी दे दिया है.

दरअसल वेबसाइट द्वारा पूछे गए सवाल में क्रिकेट फैंस से ये जानने की कशिश की गई थी कि किस क्रिकेटर को टेस्ट क्रिकट में और मौके मिलने चाहिए थे? इस सवाल के जवाब में कई फैंस ने युवराज सिंह का नाम आगे किया जिसके जवाब में युवराज ने कहा, "अगले जन्म में शायद...जब में 7 सालों तक 12वां खिलाड़ी बनकर नही रहूंगा."

बाएं हाथ के बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट में क्रिकेट की गेंद के सबसे क्लीन हिटर में से युवराज एक ने नौ साल की अवधि में 40 टेस्ट खेले हैं.

सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने कारनामों के लिए अधिक जाने जाने वाले युवराज ने एक प्रारूप में 33.92 की औसत से 1900 टेस्ट रन बनाए. उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details