नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने रिंकू सिंह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. युवराज ने रिंकू सिंह को भारतीय टीम का फ्यूचर स्टार बताया है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान रिंकू सिंह के बारे में बात की है. रिंकू ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया है. वो जब से टीम में आए हैं नंबर 5 और 6 पर उन्होंने एक फिनिशर की कमी पूरी कर दी है. वो टीम के लिए आते ही बड़े शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं.
रिंकू सिंह को लेकर दिग्गज बल्लेबाज ने बोली बड़ी बात, कहा उसे देख मुझे आती है मेरी याद - Yuvraj Singh
रिंकू सिंह इन दिनों टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब उनको लेकर युवराज सिंह ने एक बड़ी बात बोली है. युवी ने रिंकू को अपने जैसा बताया है और उनके खेल की जमकर तारीफ की है.
Published : Jan 14, 2024, 11:08 AM IST
|Updated : Jan 14, 2024, 12:08 PM IST
युवराज ने की रिंकू सिंह की तारीफ
युवराज सिंह ने रिंकू के बारे में बात करते हुए कहा कि,' वो टीम इंडिया में इस समय का शायद सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का बल्लेबाज है. वो एक खिलाड़ी के तौर पर जानता है कि कब क्या करना है. रिंकू मुझे मेरी याद दिलाता है. वो जानता है कि कब उसे गेंदबाजों पर अटैक करना है, कब स्ट्राइक को रोटेट करना है. वो दबाव में काफी आत्मविश्वास और चतुरता के साथ बल्लेबाजी करता है'.
रिंकू सिंह ने भारत के लिए 13 टी20 मैचों की 9 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 278 रन बनाए हैं. रिंकू के नाम टी20 में 28 चौके और 14 छक्के शामिल हैं. उनका टी20 में सर्वेश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 68 रन है. इसके अलावा वो भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्कों के साथ कुल 55 रन बनाए हैं. उनका वनडे सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 38 रन हैं.