नई दिल्ली : 2011 के विश्व कप में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर माने जाते हैं. भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह यूं ही नही क्रिकेट फैंस के दिलो पर राज करते हैं. युवराज सिंह के नाम कईं रिकॉर्ड हैं, लेकिन उनमें से दो रिकॉर्ड जो आज भी फैंस के दिलो-दिमाग में ताजा है. इन रिकॉर्ड की बराबरी तो हुई है, लेकिन इनको कोई तोड़ नहीं पाया.
युवराज सिंह ने टी20 विश्वकप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही पारी में दो रिकॉर्ड बनाए थे. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के मारकर कीर्तिमान रच दिया था. उसके बाद युवराज सिंह ने 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया था. जो आज तक सबसे तेज अर्धशतक की सूची में सबसे ऊपर है.
इस मैच में युवराज सिंह की इंग्लैंड के एक खिलाड़ी से बहस हो गई थी. उसके बाद युवराज का गुस्सा स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी के खिलाफ उतरा. और युवराज ने ब्रॉड की 2 गेंदो पर 2 छक्के लगा डाले. इसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम तेज गेंदबाज ब्रॉड को समझाने के लिए आई. लेकिन युवराज फिर भी नहीं रुके और एक के बाद एक गेंद पर 6 छक्के लगाकर 12 गेंदो में सबसे तेज पचास ठोक डाले.