दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युवराज ने कोहली को लिखी इमोशनल चिट्ठी, कहा- मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक गिफ्ट भेजा है. उन्होंने गिफ्ट में गोल्डन बूट भेजा और इमोशनल पत्र भी दिया. युवराज ने जूते की तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है.

Yuvraj Singh  युवराज सिंह  Virat Kohli  विराट कोहली  Virat Kohli News  India National Cricket Team  खेल समाचार  Sports News  Virat Kohli Instagram  EX Indian Crickter Yuvraj Singh
Yuvraj Singh letter to Virat Kohli

By

Published : Feb 22, 2022, 6:40 PM IST

नई दिल्ली:भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने मंगलवार को पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक भावुक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, मैंने उनको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है. साथ ही 304 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अनुभवी युवराज सिंह ने कोहली के साथ मैदान पर और बाहर की कई बातचीत के बारे में बताया है. दोनों बल्लेबाज साल 2014 में भारतीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरबीसी) के लिए एक साथ खेले हैं.

कोहली ने हाल ही में टेस्ट इतिहास में चौथे सबसे सफल कप्तान के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया, जिसमें उन्होंने 68 में से 40 मैच जीते, जिसमें उन्होंने भारत का नेतृत्व किया. 40 टेस्ट खेलने वाले युवराज ने बताया कि कैसे कोहली ने अपनी कड़ी मेहनत से देश के कई खिलाड़ियों को प्रेरित किया.

यह भी पढ़ें:दीप्ति और ऋचा आईसीसी वनडे महिला रैंकिंग में भारत के लिए बनाई बढ़त

युवराज सिंह ने ट्वीट किया, दिल्ली के छोटे लड़के (विराट कोहली) को मैं अपने विशेष जूते को देना चाहता हूं. वह कप्तान के रूप में अपने करियर का जश्न मना रहे हैं, जिसने दुनियाभर में लाखों प्रशंसकों को मुस्कान दी है. मुझे आशा है कि आप जैसे हैं, वैसे ही रहें, खेलें आप जिस तरह से करते हैं और देश को गौरवान्वित करते रहें.

युवराज ने पत्र में लिखा, विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है. नेट्स में उस युवा खिलाड़ी से (जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे) अब आप खुद एक लीजेंड हैं, जिन्होंने देश का नेतृत्व किया. मैदान पर आपका अनुशासन, जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश के हर युवा बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित किया है.

यह भी पढ़ें:डेविज वॉर्नर, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस IPL के शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे

युवराज सिंह ने 33 वर्षीय कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल में सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक के रूप में, वह अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के कारण युवाओं के लिए प्रेरणा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, आपने हर साल अपने क्रिकेट के स्तर को ऊंचा किया है और इस अद्भुत खेल में पहले से ही इतना कुछ हासिल कर लिया है कि यह आपको अपने करियर में इस नए अध्याय को शुरू करने के लिए और भी उत्साहित करता है. आप एक महान कप्तान और एक शानदार लीडर रहे हैं. मैं आपसे कई और प्रसिद्ध रन चेज की उम्मीद कर रहा हूं.

पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान युवराज ने भी कोहली को गोल्डन बूट्स का एक विशेष संस्करण भेंट करते हुए कहा कि स्टार बल्लेबाज दुनिया के लिए 'किंग कोहली' हो सकते हैं, लेकिन उनके लिए वह हमेशा चीकू रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details