दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महामुकाबले में रोहित शर्मा और रिजवान निभा सकते हैं अहम रोल: यूनिस खान - india vs pakistan

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान का मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम अपने-अपने देश के बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज हैं. लेकिन हाईवोल्टेज मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों के लिए रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान अहम भूमिका निभा सकते हैं.

younis khan thinks rohits sharma and mohmmad rizwan would be the star of the day
younis khan thinks rohits sharma and mohmmad rizwan would be the star of the day

By

Published : Oct 24, 2021, 3:08 PM IST

दुबई:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. इसे लेकर कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने-अपने विचार सामने रखे हैं.

इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान का मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम अपने-अपने देश के बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज हैं. लेकिन हाईवोल्टेज मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों के लिए रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान अहम भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-विराट बनाम बाबर की जंग पर दुनिया की निगाहें

उन्होंने आगे कहा कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के लिए खतरा बन सक ते हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है.

यूनिस खान ने कहा, "पाकिस्तान के तेज गेंदबाज भी अच्छे फॉर्म में हैं. जो भारत के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी कर सकते हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक अनुभव की बात है, कोहली ने खुद को एक टॉप क्रिकेटर और एक कप्तान के रूप में खुद को साबित किया है, जबकि बाबर आजम अभी भी अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं, इसलिए दोनों में तुलना करना ठीक नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details