दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Year Ender 2023: आईपीएल ऑक्शन 2024 से रातों-रात अमीर हुए 10 खिलाड़ी, देखिए पूरी लिस्ट - IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का ऑक्शन देश और विदेश के कई क्रिकेटर्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहा है. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर फ्रेंचाइजी की ओर से जमकर पैसा लुटाया गया है. (Year Ender 2023 top 10 most expensive players of IPL 2024 auction)

Year Ender 2023
ईयर एंडर 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 4:48 PM IST

नई दिल्ली:साल 2023 का अंत कई क्रिकेटर्स के लिए काफी बेहतरीन रहा है. ये साल जाते-जाते क्रिकेटर्स को काफी पैसा देकर गया है. इन पैसों से खिलाड़ी रातों-रात मालामाल हो गए हैं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि साल 2023 के जाते-जाते क्रिकेटर्स के ऊपर अचानक पैसों की बरसात कैसे हो गई. तो आज हम आपको इसके ही बारे में बताने वाले हैं.

दरअसल इस साल के अंत में 19 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का ऑक्शन हुआ. आईपीएल की इस नीलामी में फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया. इस नीलामी में देश और विदेश के कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे हैं. तो आज जानते हैं कि इस नीलामी से कौन से क्रिकेटर रातों-रात करोड़पति बन गए.

1 - मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर आईपीएल 2024 की नीलामी में जमकर पैसे लुटाए गए. उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए देकर अपने साथ शामिल किया. स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा गुजरात टाइंट्स ने भी बोली लगाई थी. स्टार्क 24.75 करोड़ रुपए के साथ आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

2 - पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस के ऊपर भी जमकर पैसों की बरसात हुई. आईपीएल ऑक्शन में उन पर सनराजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव लगाया और उनको 20.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. कमिंस के लिए भी हैदराबाद के अलावा गुजरात टाइटंस ने बड़ी बोली लगाई थी लेकिन अंत में हैरादबाद ने कमिंस को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया वो अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे दूसरे खिलाड़ी हैं.

3 - डैरिल मिचेल: न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डैरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 रुपए में खरीद लिया. उन पर शुरु में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने जमकर बोली लगाई लेकिन अंत में सीएसके ने बाजी मारी. वो आईपीएल 2024 ऑक्सन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे.

4 - हर्षल पटेल: भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स 11.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया. उनके लिए गुजरात टाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच जमकर बोली लगी. वो इस आईपीएल ऑक्शन के सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले चौथे प्लेयर हैं.

5 - अल्जारी जोसेफ: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा और उन पर जमकर पैसे लुटाए. ये इस आईपीएल नीलाम के सबसे महेंगे पांचवे बल्लेबाज हैं.

6 - समीर रिजवी: उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले युवा अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी पर इस नीलामी में जमकर पैसों की बरसात हुई. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. इसके बाद उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.50 करोड़ रुपए में खरीदा. 20 साल के समीर रिजवी बड़े-बड़े छक्के-चौके लगाने के लिए जाने जाते हैं.

7 - शुभम दुबे: विदर्भ के लिए खेलने वाले शुभम दुबे का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. इस नीलामी में उनको राजस्थान ने 5.80 करोड़ रुपए में खरीदा. इनके लिए दिल्ली और राजस्थान दोनों ने जमकर बोली लगाई थी.

8 - रोवमैन पॉवेल: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.4 करोड़ रुपये में खरीद कर मालामाल कर दिया. इनके लिए कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के जंग देखी गई और अंत में आरआर ने बाजी मार ली.

9 - ट्रेविस हेड: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. हेड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. इनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच काफी देर तक बोली लगी लेकिन अंत में हैदराबाद ने बाजी मार ली.

10 - शार्दुल ठाकुर: टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलाराउंडर शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़े में खरीद लिया. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. शार्दुल के लिए सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार बोली लगी.

आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे प्लेयर

  1. मिचेल स्टार्क( ऑस्ट्रेलिया) - कोलकाता नाइट राइडर्स (2024) - 24.75 करोड़
  2. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - सनराइजर्स हैदराबाद (2024) - 20.5 करोड़
  3. सैम करन (इंग्लैंड) - पंजाब किंग्स (2023) -18.5 करोड़
  4. कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया) - मुंबई इंडियन्स (2023) - 17.5 करोड़
  5. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) - चेन्नई सुपर किंग्स (2023) - 16.25 करोड़
  6. क्रिस मॉरिस (दक्षिण अफ्रीका) - राजस्थान रॉयल्स (2021) - 16.25 करोड़
  7. निकोलस पूरन (वेस्ट इंडीज़) - लखनऊ सुपर जायंट्स (2023) - 16 करोड़
  8. युवराज सिंह (भारत) - दिल्ली कैपिटल्स (2015) - 16 करोड़
  9. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - कोलकाता नाइट राइडर्स (2020) - 15.5 करोड़
  10. ईशान किशन (भारत) - मुंबई इंडियन्स (2022) - 15.25 करोड़
ये खबर भी पढ़ें :ऋषभ पंत ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा, कहा-'पूरी तरह फिट होने में अभी लगेगा कुछ और समय'

ABOUT THE AUTHOR

...view details