दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Year Ender 2023: कौन हैं इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखिए लिस्ट - Haris Rauf

साल 2023 का अंत होने वाला है. इस मौके पर हम आपको वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम हासिल करने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में भारत के एक नहीं बल्कि तीन गेंदबाज शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर साल 2023 में कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है. इस साल वनडे क्रिकेट में गेंद से जलवा बिखेरने के मामले में दुनिया के टॉप पांच गेंदबाजों में एशियाई गेंदबाजों का दबदवा है. इन में टॉप तीन स्थानों पर भारत के गेंदबाजों ने कब्जा कर रखा है तो वहीं, बाकी दो स्थानों पर पाकिस्तान के गेंदबाजों का कब्जा है. इन पांच टॉप गेंदबाजों में केवल 1 स्पिनग गेंबाज शामिल हैं, जो कि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव हैं. वो वनडे क्रिकेट में साल 2023 में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले नंबर 1 गेंदबाज हैं.

2023 में वनडे क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1 - कुलदीप यादव -टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस साल अपनी लहराती गेंदों से विरोधियों के होश उड़ाए हैं. उन्होंने 29 पारियों में 20.48 की एवरेज के साथ 49 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्सशन 5 विकेट 25 रन देकर रहा है.

2 - मोहम्मद सिराज - वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काबिज हैं. उन्होंने 24 पारियो में 20.68 की औसत के साथ 44 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान सिराज का बेस्ट प्रदर्शन 6 विकेट 21 रन देकर रहा है. जो किए एशिया कप 2023 में 8 श्रीलंका के खिलाफ आईं थीं.

कुलदीप और सिराज

3 - मोहम्मद शमी - साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज मोहम्मद शमी है. उन्होंने इस साल कमाल की गेंदबाजी करते हुए 19 मैचों में 16.46 की औसत के साथ 43 विकेट हासिल की हैं. इस साल शमी का बेस्ट प्रदर्शन 7 विकेट 57 रन देकर रहा है. जो कि आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने चटकाईं थी.

मोहम्मद शमी

4 - शाहीन शाह अफरीदी -पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन साह अफरीदी साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले दुनियां के चौथे गेंदबाज हैं. उन्होंने इस साल 21 वनडे मैचों में 21.04 की औसत से कुल 42 विकेट अपने नाम की हैं. इस दौरान उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 5 विकेट 54 रन देकर रहा है.

5 - हारिस रऊफ -साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का नाम पांचवे नंबर पर दर्ज है. उन्होंने 22 मैचों में 27.15 की औसत के साथ 40 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट 18 रन देकर रहा है.

वनडे क्रिकेट में साल 2023 में इन 5 गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप तीन गेंदबाज भारत के है. आइए जानते साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में और कौन से पांच गेंदबाज शामिल हैं.

नंबर 6 - एडम जम्पा - विकेट 38

नंबर 7 - महेश तीक्षणा - विकेट 37

नंबर 8 - मार्को जानसेन - विकेट 33

नंबर 9 - शरीफ उल इस्लाम - विकेट 32

नंबर 10 - गेराल्ड कोएट्जी - विकेट 31

ये खबर भी पढ़ें :बीसीसीआई देगी पीसीबी को फिर बड़ा झटका, पाकिस्तान की जगह इस देश में आयोजित हो सकता है ये बड़ा टूर्नामेंट
ये खबर भी पढ़ें :साउथ अफ्रीका को धूल चटाने की टीम इंडिया ने पूरी की तैयारी, देखिए वीडियो में बल्लेबाजों का तूफानी अंदाज
ये खबर भी पढ़ें :विराट कोहली साउथ अफ्रीका में तोड़ेंगे इन 2 दिग्गजों का महा-रिकॉर्ड, बन सकते हैं दुनिया के पहले बल्लेबाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details